सैदपुर, ब्लॉक वज़ीरगंज का ग्राम उरैना का मार्ग है,, जिसको लगभग 5’6 सालों से यही हाल है।। ये मार्ग नगर पंचायत सैदपुर से उरैना, दूंगो, जमालपुर, अगेही, दरामनागर, मनौना धाम, आँवला को जोड़ता है, इस मार्ग से हज़ारों लोगों का दिन भर आना जाना रहता है।। सैकड़ो वाहन जिसमे टेम्पो, वैन, बाइक बगैरह गुज़रते है।। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इसमे बनने की बात ग्रामीणों ने रखी थी।। लेकिन चुनाव के वादे रेत के ढेर जैसे होते ।। अब देखना कि कब आलाअधिकारियों की आँखे इस सड़क पर पड़ती है।।। रिपोर्ट ज़ीशान सिद्दीक़ी सैदपुर
