12 वर्षीय बच्चे को बचाने लकड़बग्घा से भिड़ गए गुलझारी परिहार*भिण्ड में सुबह10 से 10:30 बजे के बीच की बात है जिसमें लकड़बग्घा ने भैंस चराने वाले बारह वर्ष के बच्चे हीरा बघेल पर हमला कर दिया तब गुलझारी परिहार उस बच्चे पर हुए हमले को देखकर आव देखा न ताव देखा बस सीधे बच्चे को छुड़ाने के लिए लकड़बग्घा से भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शी गुलझारी परिहार के अनुसार बताया गया है कि जब मै अपनी भैंसे लेकर खेतन पर चराने जा रहे थे तब थोड़ी ही दूर पहुंचे होगे तब देखा की एक लकड़बग्घा (चरखा) बारह वर्ष के बच्चे को काट रहा है तब हमने उसको बचाने की कोशिश की तो उसने हम पर हमला कर दिया फिर हम भी उससे भिड़ गए। करीबन पौन घंटा हमारी कुश्ती चली और हमने उसका मुंह जोर से पकड़ लिया जिससे वो हमे काट नही पाए। इतनी देर में गांव की भीड़ इकट्ठी हो गई। तब तक गांव के लोगो लाठी ,कुल्हाड़ी ,बलम और बंदूक लेकर आ गए तब तक हमारी कुश्ती चलती रही। तभी ग्रामीण लोगों ने उस पर लाठी और बल्लम बरसाए जिससे वह मर गया। एक पल को तो हमें भी लगा कि हमको यह मार डालेगा। यह मामला अमायन के ग्राम रामनगर बीहड़ी क्षेत्र का है यहां जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है यह घटना गुरुवार सुबह की है जिसमें घायल हुए रामप्रकाश के दोनो ओर के पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घटना के बाद घायल रामप्रकाश और हीरा सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।*शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *