जिला मुरैना के अटेर रोड पोरसा कामतानाथ फिलिंग स्टेशन पर कर्मचारी द्वारा 300 की पेट्रोल डलवाने आए व्यक्ति की ₹200 की डाली। दोनों में हुआ विवाद, विवाद को देखकर घटनास्थल स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस पहुंच गई जहां से पेट्रोल खरीदने वाले शिकायतकर्ता को ही पुलिस ने बिना बात सुने ही बंधक बना लिया और थाने ले आई और कहने लगी तूने शराब पी हैं जब फरियादी ने इसका विरोध किया और कहा कि मैं शराब नहीं पिए हुए हूं तब पुलिस कर्मियों द्वारा फरियादी का मेडिकल करवाया। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई तो पुलिस ने युवक को खरी-खोटी सुनाई। कमलेश एसआई ने कहां के आइंदा झूठी शिकायत की तो समझ लेना।

जबकि मामला यह है कि युवक 2:30 बजे के आसपास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया हुआ था तभी युवक ने ₹300 की पेट्रोल भरवाई। लेकिन पेट्रोल पंप पर उपस्थित कर्मचारी ने सिर्फ ₹200 की बाइक में पेट्रोल डाल दी जिसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी भड़क गए और युवक की गाड़ी में फिर से 300 की पेट्रोल डाल दी। वहीं जब कुछ देर तक हंगामा होता रहा जिसके बाद फिर से युवक की बाइक में पेट्रोल डाल दी टोटल ₹1000 की हो गई। जब पेट्रोल नापी तो 8 लीटर 200 ग्राम निकली जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें पेट्रोल पंप के कर्मचारी बाइक में चार बार पेट्रोल डालता हुआ दिख रहा है वही सूचना मिलते ही। तब तक मौके पर पहुंची पुलिस जहां पुलिस ने शिकायतकर्ता युवक को भी फटकार लगाई और गाड़ी में बैठाकर पोरसा थाने लेकर आई। जब फरियादी का मेडिकल करवाया गया। डॉक्टर के चेकअप के बाद मेडिकल निल पाया गया तो युवक को पुलिस ने जमकर डांट फटकार लगाई। कमलेश ने कहा कि तुमने अगर दोबारा झूठी शिकायत की तो समझ लेना जिसके बाद वह घर चला गया कि कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *