जिला भिण्ड के अमायन थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सांदुरी में रेत का अवैध खनन करके भंडारण किया हुआ था जिसे पुलिस और राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की। पुलिस और राजस्व विभाग ने 70 हजार वर्ग फीट रेत जप्त किया इसके अलावा अमायन पुलिस ने रेत से भरा एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा जिसके विरुद्ध भी ओवरलोड की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय से रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण और ओवरलोडिंग को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान 27 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा इसी अभियान के तारतम्य में अमायन थाना प्रभारी सुनील सिंह सिकरवार ने थाना के बल और राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार आनंद यादव, आर आई श्रवण प्रजापति और विनोद शाक्य को लेकर रविवार की शाम सांदुरी गांव में दबिश दी। जहां रेत का एक अवैध डंप था पुलिस ने राजस्व विभाग के सहयोग से उस डंप को जप्त किया है। इस ग्रुप में करीब 70 हजार वर्ग फीट रेत बताया जा रहा है। इसके अलावा अमायन पुलिस ने रेत से ओवरलोड भरा एक ट्रक पकड़ा है हालांकि ट्रक ड्राइवर के पास रॉयल्टी थी लेकिन ओवरलोड होने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है अमायन थाना सुनील सिकरवार का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम जांच कर रही है कि यह डंप किसने किया इसके बाद रिपोर्ट आने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश
