अलीगंज एटा। नहर के कटान से किसानों को भारी नुकसान की आशंका/आधा दर्जन से अधिक किसानों की मेहनत पानी में डूबी/मूंगफली, धान और वाज़रा की फसल मैं हुआ है भारी नुकसान/मौके प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे भाजपा विधायक/किसानों को हर सम्भव मदद की दिलासा दी।
जनपद एटा की कोतवाली क्षेत्र राजा का रामपुर से है जहाँ गंग नहर के कटान के कारण दर्ज़न भर से अधिक गाँव मे पानी का भराव हो गया है वही मौजूदा समय मैं खेतों मैं खड़ी फसलों मैं भारी नुकसान की आशंका है, अभी धान, मूंगफली और वाज़रा की फसल लगभग तैयार ही खड़ी थी कि इस नहर कटान के कारण किसानों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है, विजयपुर, लालपुर बुजुर्ग, विलसड, इमादपुर, ताजपुर अद्दा सहित कई गाँव की फसल जलमग्न हो चुकी है। सूचना पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलीगंज से भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर मौके पर पहुंचे जहां हालात का जायजा लेने के बाद मौजूद किसानों से नुकसान के बारे मैं वार्ता की, प्रशासनिक अधिकारियों से जिन गाँव की फसल नष्ट हुई है। उनकी राजस्व कर्मचारियों से सूची बनाने को कहा है। विधायक ने पीड़ित किसानों को भरोसा दिया है कि वो इस संकट की घड़ी मैं उनके साथ खड़े हैं । उन्हें शासन से हर सम्भव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
