*बड़ी धूमधाम से मनाया गया हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन।*
भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है।यहाँ पर सर्व धर्म समभाव के साथ सभी धर्म के मानने वाले बड़ी ही मोहब्बत से रहते हैं, साथ ही सभी धर्मों के तीज-त्यौहार बड़े ही शांति और सौहार्दपूर्ण बाताबरण में मनाए जाते हैं।इसी श्रृंखला में अलीगंज नगर के अल्पसंख्यक समाज ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाया।हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मिलाद-उन-नबी जिसे इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा खुशी का पर्व कहा जाता है, जिसका प्रचलन1588 में उस्मानिया सल्तनत में शुरू हुआ था।अलीगंज नगर में अंजुमन फिदायीन कमेटी के सानिध्य में आज ईद मिलादुन्नबी का जलसा एक जुलूस के रूप में बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी युवा बसपा नेता जुनैद मियां की सरपरस्ती में मनाया गया।जुलेसे मुहम्मदी का आगाज इस्लामियाँ स्कूल से जुनैद मियां ने झंडी दिखाकर किया।यह जुलूस स्कूल से चलकर मातादीन चौराहा से गांधी मूर्ति चौराहा होता हुआ पुरानी तहसील मार्ग से निकल कर गंगा दरवाजा मोहल्ला होता हुआ,मो0राधा किशन, मो0काजी,मो0लुहारी दरवाजा होता हुआ गांधी मूर्ति चौराहे से इस्लामिया स्कूल पर समाप्त हुआ।जुलूस में मो0हनीफउर्फ लड्डन मियां,अलीमियां,मिलन टेलर,रियाज पहलवान,सिवली खा,मोहसिन खा, असलम,सैफ अली,के अलावा तमाम अल्पसंख्यक समाज के लोग उपस्थित थे।सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी राजेश मीणा, इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार,एसआई योगेश बाबू मय पुलिसबल महिला आरक्षी के साथ तैनात रहे।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।
