अलापुर। शनिवार सुबह हुई तेज बारिश के बीच एक दो मंजिल मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चलते छत में छेद हो और दीवारों में दरारें पड़ गई। पूरे घर की बिजली वायरिंग जल गई। परिजनो ने बताया कि बिजली गिरने से उनका करीब पौने दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
बताते चलें कि दो दिन से रुक रुककर हो रही है। शनिवार की सुबह तेज गरज से हुई बारिश के बीच में एकदम तेज आवाज के साथ बिजली चमकी जो नगर के वार्ड 12 निवासी अच्छन के दो मंजिल मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से छत में छेद हो गया और दीवारों में दरारें पड़ गई। वहीं पूरे घर की बिजली की वायरिंग पूरी तरह से जल गई। इसके साथ वाटर टैंक चटक गया और शीशे टूट गए।वाटर टैंक पर बैठा कौए के बिजली गिरने से चिथड़े हो गए। परिजनों ने बताया की करीब पौने दो लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है।
