बदायूं जनपद के दातागंज नगर पालिका चेयरमैन अपने नगर में क्या विकास कार्य 5 वर्षों में कराए हैं यह आज जानेंगे इस रिपोर्ट में
दातागंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आकाश वर्मा द्वारा हमें बताया गया कि नगर में साफ सफाई की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है वही फायर बिग्रेड के लिए भूमि उपलब्ध करा कर फायर स्टेशन बनवाया गया है नगर में लगभग 50 से 60 सड़कें नई बनाई गई वही एमआरएफ सेंटर भी बनाया गया है बिजली की व्यवस्था भी नगर में बिजली न होने पर जनरेटर से विद्युत आपूर्ति की जाती है बात जब पथ प्रकाश व्यवस्था की करें तो नगर में लाइट अभी लगाई गई है शुरुआत में गौशाला का भी प्रारंभ हुआ था अब सभी गायों को किसानों के सफेद कर दिया गया है कुल मिलाकर चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर में चहुमुखी विकास कराया है
