बदायूं के बिसौली क्षेत्र की सबसे दर्दनाक आज की एक तस्वीर आप देख कर हैरान हो जाएंगे जी हां हम बात कर रहे हैं दबतोरी बिसौली रोड की यह बंजरिया खानपुर ग्राम पंचायत है और हाईवे किनारे ही एक गाय माता बहुत ही गंभीर हालत में घायल pड़ी दिखाई दे रही है गाय का यह हाल किसने किया है यह तो आप समझ ही जाएंगे क्योंकि खेतों पर लगाए गए तारों से गाय जब करती हैं तो ऐसे ही उनकी दर्दनाक मौत होती है लेकिन उनके इलाज किए ना ही प्रशासन है और ना ही कोई देखभाल करने वाला गांव का प्रतिनिधि कई दिनों से हाईवे किनारे पड़ी एक गाय अपनी मौत के लिए भीख मांग रही है लेकिन दर्द से तो करा रही है मगर मौत नहीं आ रही गाय की इस हालत को देखकर कोई भी तरस नहीं खाता पड़े होने के कारण फिर भी किसी ने इसके इलाज पलट कर नहीं देखा ना ही कोई गौ सेवक आया और ना ही कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम इस तस्वीर को देखकर आपका दिल भी उठेगा कितनी दर्दनाक इस गाय को मिल रही है और यह देखिए दूसरा नजारा है तब तो रात गांव का यह भी रोड के नारे और अब यह भी रोड किनारे खड़ी हुई गाय लेकर इसका पैर भी बुरी तरह से सड़ चुका है यह भी गायब ही हालत में पहुंचेगी जैसे अभी आप बंजरिया खानपुर में पड़ी गाय को देख रहे थे योगी जी के सरकार भले ही लाख दावे करें गौशालाओं को लेकर या गायों की सुरक्षा को लेकर लेकिन यहां पर यह दावे बिल्कुल खोखले दिखाई दे रहे हैं यह देखिए दर्दनाक तस्वीरें आपके सामने एक न्यूज़ पर
