जिला भिंड के तहसील गोहद के वार्ड 16 गोहदी और 12, 13 को जोड़ने वाले पुल पर एप्रोच नहीं है। जिसके कारण यहां पानी भर जाता है जिससे यहां आवागमन करने वाले जिससे यहां आवागमन करने वाले हजारों लोगों को पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्कूली छात्र छात्राओं को भी जान जोखिम में डालकर इस पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। दरअसल पुल के निर्माण के बाद से गोहद नगर और गोहदी वार्ड के नागरिकों की दूरी 3 किलोमीटर कम हुई थी। पहले यहां के नागरिकों को कृषि उपज मंडी होते हुए गोहद नगर जाना पड़ता था। यहां से निकलने पर दूरी और समय की बचत होती है। इसलिए जान जोखिम में डालकर लोग यहां आवागमन कर रहे हैं।

जल्द होगा काम– गोहद सी एम ओ

प्रभारी सीएमओ मनोज उपाध्याय ने कहा कि पुल का निर्माण एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए की लागत से कराया गया था। पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड स्वीकृत नहीं थी बरसात में एप्रोच रोड मंजूर हो चुकी है जल्द टेंडर लग लग एप्रोच रोड का निर्माण कराया जाएगा। रहवासी अवनीश उर्फ बल्लू सैमर ने बताया कि गोहद नगर और गोहदी वार्ड 16 के नागरिकों की दूरी कम करने के उद्देश्य से इस रपट पर मिनी पुल का निर्माण मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष से कराया गया था। एप्रोच रोड इसमें सम्मिलित नहीं थी। नवीन परिषद ने एप्रोच रोड को तत्काल बनाए जाने की मंजूरी दी है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

शिव कुमार ब्यूरो चीफ भिण्ड मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *