*कन्यायों को भोजन कराकर मनाई महर्षि वाल्मीकि की जयंती।*
रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती को पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता राजू भैया ने भारी बारिश के चलते बड़ी ही सहजता से मनाया,पालिका परिवार के साथ पालिकाध्यक्ष ने बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया,साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने बाल्मीक जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता राजू भैया ने कन्याओं को भोजन कराकर उनको यथोचित दान देकर उनका चरण वंदन किया।इस अवसर पर सभासद सुभाष वर्मा,गौरव गुप्ता, उमेश,गुप्ता,विमल, अनिल गुप्ता,मुकेश,योगेंद्र वर्मा,विकेश कुमार,मनोज,अंसू जैन,पवन,मुन्नालाल, वरुण गुप्ता,सुनील, जसवीर,रामु,बल्लू टाइगर,दिलावर बाल्मीकि समाज के तमाम अनुयायी उपस्थित रहे।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू
