लखीमपुर खीरी।जिले में ट्रैक्टर-ट्राली में सवारी न बैठाने का चेकिंगअभियान चल रहा है। थाना हैदराबाद के ग्राम तकिया में रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली पर 93 सवारी बैठीं थी। चालक पृथ्वीपाल पुत्र कुंवर निवासी ग्राम हिकमतनगर टेढेनाथ मन्दिर से मुण्डन संस्कार कराकर ट्राली में पुरुष, महिलाओं एवं छोटे बच्चों सहित कुल 93 सवारियाँ बैठाले था । पुलिस चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व ट्रैक्टर-ट्राली से सम्बन्धित कोई प्रपत्र प्रस्तुत न करने पर ट्रैक्टर-ट्राली को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस ने ट्राली में बैठी सवारियों को बस से गंतव्य स्थान पर भिजवाया।
