मुरैना शहर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना में नशा मुक्ति को लेकर साप्ताहिक अभियान दिनांक 7 नवंबर 2022 से चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस में कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे जीवन को नशा किस प्रकार से खराब करता है हम सबको मिलकर के एक नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा तभी सभी स्वस्थ रहेंगे। इसी दिवस छात्र-छात्राओं द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए। द्वितीय दिवस में निबंध प्रतियोगिताएं, तृतीय दिवस में चित्रकला प्रतियोगिता ,चतुर्थ दिवस में आज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री एस आर गुर्जवार के मार्गदर्शन में चल रहा है ।इसी बीच कार्यक्रम में अतिरिक्त परियोजना समन्वय रमसा श्री रविंद्र सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड मुरैना श्री अनूप त्रिपाठी पहुंचे और इनके द्वारा संबोधित किया गया जिसमें कहा कि नशा नाश की जड़ है यदि हमें परिवार सहित स्वस्थ रहना है तो नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा प्रत्येक छात्र छात्रा शपथ ले तथा पांच व्यक्तियों को भी प्रेरित करें कि हम नशे का सेवन नहीं करेंगे और अपने साथियों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे तब इस साप्ताहिक कार्यक्रम की महत्ता सिद्ध होगी एडीपीसी रमसा, बी ई ओ मुरैना का स्वागत प्राचार्य एवं कार्यक्रम सहयोगी श्री अजय सिंह तोमर द्वारा किया गया ।इस अवसर पर श्री देवेंद्र सिंह तोमर, श्री तपेश्वर भारद्वाज, श्री योगेंद्र शर्मा ,संदीप सिंह तोमर ,श्रीमती गायत्री तोमर श्री बीके कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *