बदायूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में इतवार को अल बरकात इन्टर कालेज ककराला में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महिला आधुनिकीकरण शिक्षिका हुमा जरगाम ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मरगूब जरगाम उर्फ सोनी भैय्या ने की। प्रबन्धक जुबैर रहमानी गन हाउस ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इसके पश्चात अभिलाष, तमन्ना, महक व सिरत ने समूह स्वागत गीत वी वेलकम यू की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में हतलीन, तमन्ना, सहजदीप और सजैनिका ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य करके सभी का मनमोह लिया। बाद में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की याद दिलाती करीब 40 छात्राओं द्वारा मनमोहक कोरियोग्राफी की प्रस्तुति दी गई। जिसको देखकर सभी की आंखें नम् हो गई। खुशी, मन्नत, औजस्वी, अश्मी ने वंदेमातरम गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद सोहेल खां ने सभी महमानों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर नाजिया बेगम, मुस्काना, हिना खानम, खुशनबी, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *