कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान डीएसपी श्री अरविन्द शाह, जिला संयोजक आ.जा.क. श्री संजय गुप्ता, जिला पेंशन अधिकारी श्री जी.के. बाथम, उप निरीक्षक थाना अजाक भिण्ड श्री इन्द्रभूषण चतुर्वेदी, सदस्य/ लोक अभियोजक विशेष न्यायालय भिण्ड श्री सबल सिंह भदौरिया, सदस्य/एडवोकेट श्री के.पी. दोहरे, श्री बलराम जाटव सदस्य, श्री ए.आर. दोहरे सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा जिला संयोजक श्री संजय गुप्ता को निर्देशित किया गया कि अत्याचार से पीड़ित/ आश्रित एवं उसके गवाहों को नियमानुसार यात्रा भत्ता दिया जाये। शासन से बजट की मांग हेतु कार्यवाही की जावे। इसके साथ ही राहत के स्वीकृत प्रकरणों हेतु राशि का मांग पत्र तत्काल शासन को भेजें। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा अत्याचार से पीडत व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में अधिक समय लगता है। जिससे राहत राशि स्वीकृति में बिलंव होता है से अवगत कराने पर कलेक्टर ने जिला संयोजक श्री संजय गुप्ता को निर्देशित कर कहा है कि समय सीमा पत्रों की बैठक में यह मुद्दा रखें जिससे जाति प्रमाण पत्र प्राथमिकता से जारी किये जा सकें।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *