रिसौली(पत्रकार आकाशदीप सिंह ) निकटवर्ती गांव अकौली के पूर्व प्रधान ठाकुर अरविंद सिंह तथा जनपद में पहलवानी में नाम रोशन करने वाले आज कैंसर से अपनी ज़िंदगी की जगं हार गए अभी कुछ माह पूर्व उनकी पत्नी का निधन हुआ था, अरविंद सिंह उस बाप के बेटे थे जिनके नाम से बिल्सी क्षेत्र थरथराता था,जिनका नाम पंजाब सिंह था जिन्होंने अकौली में पुलिस से रात भर गोली चलाई बाद में पुलिस की गोली के शिकार हो गये थे ,यह कई दशकों पहले की कहानी है, इधर बिल्सी क्षत्रिय महासभा तहसील अध्यक्ष आकाशदीप सिंह ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है